मुख्यमंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री, जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपिता गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार के समक्ष उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “जय जवान, जय किसान का नारा देकर भारत को एक नयी शक्ति एवं ऊर्जा से भर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री, राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए अंतिम सांस तक एक निष्काम कर्मयोगी की भांति कार्यरत रहे। आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता का जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। आजादी के बाद वर्षों तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस ने कभी स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस केवल झूठ, छल-कपट की राजनीति करके सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का कार्य करती है। प्रधानमंत्री जी गरीब कल्याण का कार्य करने के साथ राष्ट्र को विकसित बनाने और देश की सुरक्षा के साथ वैश्विक स्तर पर भारत का मान-सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर में प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, श्रीमती कृष्णा गौर, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, वरिष्ठ नेता श्री सुरेश पचौरी, श्री आलोक संजर, जिला उपाध्यक्ष राम बंसल रेनवाल, श्री कैलाश मिश्रा, जिला महामंत्री श्री जगदीश यादव,श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री हीरेंद्र बहादुर, श्री इंद्रजीत सिंह राजपूत, श्री राजेश सिंह, श्री पप्पू विलास घाडगे, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री राहुल राजपूत, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री निखिलेश मिश्रा,श्री महेंद्र दवे सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।सेवा पखवाड़ा के संयोजक जिला उपाध्यक्ष श्री राम बंसल ने बताया कि भोपाल के 85 वार्डों में संगठन पर्व के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की और अस्पतालों एवं वृद्धाश्रमों में फल वितरण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री को याद किया।