खबरमध्य प्रदेश

सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए एक मेगा मैजिकल एंड म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित किया 

भोपाल में 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के पावन अवसर पर जैन सिरोज भोपाल , AWS( एमिटी वेलफेयर सोसाइटी ),एलएनसीटी यूनिवर्सिटी , रोटरी इंटरनेशनल भोपाल स्मार्ट सिटी डिस्ट्रिक्ट 3040 के सहयोग से अंडर प्रिविलेज (सुविधाओं से वंचित) बच्चों के लिए एक मेगा मैजिकल एंड म्यूजिकल कंसर्ट प्रायोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों के चेहरों पर हंसी और मुस्कुराहट लाना है जो की अनमोल है।
यह कार्यक्रम भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में प्रायोजित किया गया।
जैन सिरोज भोपाल का गठन 14 जून 2022 में संस्थापक मीना प्रमोद कोठारी द्वारा किया गया जो वित्तीय सलाहकार(USA) है व उनकी को फाउंडर श्रीमती रेणुका जी मेहता(वकील) एवं रीना जी मेहता(गायिका)है।
जैन सिरोज द्वारा पहले भी इस प्रकार का आयोजन किया जा चुका है और उद्यमी महिलाओं के लिए एक व्यावसायिक मीटिंग, दिवाली मेला, फूड एंड फन फेयर इस तरह के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है इस कार्यक्रम का श्रेय मीना प्रमोद कोठारी कार्यक्रम के सभी प्रायोजकों मुख्यतः श्रीमती सुषमा अमित कीमती को देती है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
महापौर  मालती राय जैन समाज के कई सम्माननीय अतिथि भी उपस्थित रहे ।
प्रेम जी नाहर हरीश मेहता
इस आयोजन के लिए कई जैन महिलाओं ने स्वयं बच्चों के लिए फूड पैकेट बनाए जिसमें उन्होंने स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं ।
कार्यक्रम में 800 से अधिक बच्चे उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत रीना मेहता मेघा कोठारी रूपाली लोढ़ा लिपिका पितलिया और शुभा गोठी ने मंगलाचरण द्वारा की ।
कार्यक्रम में जैन समाज के ही बच्चों(दर्श मालू ,रौनक डोसी,उदित नाहर,विपुल श्रीमाल और मेहुल ने शानदार प्रस्तुति दी एवं अपने मधुर गीतों से समां बांध दिया।
तत्पश्चात एक मैजिक शो का भी आयोजन किया गया।
तत्पश्चात सुप्रसिद्ध गायिका वाणी जी पुरोहित द्वारा सुंदर गीतों ने बच्चों में उत्साह और उल्लास भर दिया और वे मस्ती में झूमने लगे।
तत्पश्चात यश जैन द्वारा मनमोहक डांस ने बच्चों को रोमांचित कर दिया।
तत्पश्चात राजवीर पारेख द्वारा बीटबॉक्स (विभिन्न प्रकार कीआवाजें मुंह से निकालना)की अदभुत प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया, सभी बच्चों को फूड पैकेट्स और तरोताजा पेय वितरित किए गए ।कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय सभी प्रायोजकों और सहयोगियों एवं पूरी शिरोज़ टीम को जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button