खबरमध्य प्रदेश

सड़कों के गड्डे, बिजली, ट्रैफिक पर भड़के शांति समिति के सदस्य


भोपाल| जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज पुलिस कंट्रोल रूम में कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी त्योहारों पर निकलने वाले चल समारोहों पर पारंपरिक व्यवस्थाएं एवं अन्य मुद्दों पर सदस्यों ने अपने विचार रखे वहीं सभी विभागों के अधिकारियों ने तमाम व्यवस्थाएं तो चुस्त- दुरुस्त करने का आश्वासन देते हुए कहा कि फील्ड में काम प्रारंभ हो चुका है|
बैठक में उपस्थित शहरकाजी जनाब मुश्ताक अली नकवी ने कहा कि अपना यह शहर अमनो-अमान का शहर है सभी त्यौहार खुशी के साथ मनाए जाएंगे जिसमें सभी का भरपूर सहयोग रहेगा जहां मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा| हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू ने दशहरा मैदान की दयनीय हालत को सुधारने एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग रखी| सदस्य प्रमोद नेमा ने चल समारोह मार्गों के अलावा पूरे शहर की सड़कों के गड्डो को ठीक करने एवं त्योहार के समय बिजली की आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने की बात कही नारायण सिंह कुशवाहा ने पर्याप्त साफ सफाई सहित अन्य मुद्दे रखे वहीं निहाल साहू ने समस्त मीट की दुकानों को कवर्ड करने को कहा बेठक में एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी डीजीपी रियाज इकबाल नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सुबोध जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button