खबरमध्य प्रदेश
श्री सिरोंजिया अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा आयोजित मां माधवी गरबा महोत्सव में गुजराती थीम पर मच रही धूम
भोपाल।श्री सिरोंजिया अग्रवाल महीला मण्डल द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर मानस भवन में चल रहें देवी आराधना के साथ ही धार्मिक गानों की थीम पर महिलाओं द्वारा गरबे का अयोजन किया अकर्षक पुरुष्कारों फलाहारी स्टॉल लोकल फॉर वोकल की थीम पर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करते अग्रवाल समाज के इस भव्य अयोजन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थित रही। सिर पर दीपक रखकर देवी आराधना की थीम पर आरती रहि आकर्षण का केन्द्र गरबा महोत्सव की संयोजिका: रचना अग्रवाल,नेहा सिंहल, भारती अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, नेहा बंसल मौजूद थीं।