खबरमध्य प्रदेश
स्वसंकल्पना से पर्यावरण प्रदूषण को रोकना होगा : डॉक्टर उषा खरे
भोपाल , विकल्प संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मंगलवार को मध्य प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के प्रयोजन में भोपाल के शासकीय अशासकीय स्कूलों और छात्र-छात्राओं युवाओं कल सेबियों ने कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के आयोजन में सुबह 11:00 से 4:00 तक आयोजित प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर अपनी कला कौशल का हुनर दिखाया किसी ने बाल हैंगिंग पानी का झरना टेलिस्कोप गांधी चरखा फ्लावर पॉट मुखोटे गणेश मूर्ति युद्ध विसंगति बांस शिल्प चिड़ियों का घोंसला बेकार कपड़ों का स्टॉल रद्दी पेपर्स से घरेलू साथ सजा की खूबसूरत कलाकृतियों को बनाकर उपस्थित प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के तीन समूह बनाये गये थे प्रथम समूह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गए।