एजुकेशनमध्य प्रदेश
निफ्ट में सफाई कर्मियों के लिए कार्यक्रम आयोजित
भोपाल ्राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) भोपाल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 के दौरान 22 अक्टूबर को परिसर में कार्यरत सफाई मित्रों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम परिसर को स्वच्छ रखने के सभी सफाई मित्रों के निरंतर योगदान के लिए आभार प्रकट करने के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक, साक्षी, सहायक प्राध्यापक व नोडल अधिकारी स्वच्छता और सिकन्दर बख़्त, कम्प्युटर इंजीनियर व प्रशासन प्रभारी द्वारा सफाई मित्रों को धन्यवाद स्वरूप भेंट प्रदान की गई।