भोपाल। 20 अक्टूबर को म.प्र वर्ल्ड फूनाकोशी शोटोकान द्वारा 15 वें ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन पचमढ़ी में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग एवं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के छात्रों ने सहभागिता की। इसमें माडल स्कूल टी.टी.नगर के 5 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल तथा 8 छात्रों ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इसके अलावा 6 छात्रों ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। छात्रों की इस सफलता में विद्यालय की पी टी आई एवं कराटे कोच रूपा रावत का विशेष विशेष योगदान रहा। विद्यालय की प्राचार्य रेखा शर्मा एवं उपप्राचार्य आर. के. श्रीवास्तव ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां प्रेषित दीं है।
Leave a Reply