एलएनसीटी बना विजेता और एलएनसीटीएस बना उपविजेता
भोपाल, राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में टी टी नगर स्टेडियम भोपाल मे आयोजित आरजीपीवी नोडल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले मे एलएनसीटीएस को 2-0 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा है पहले सिंगल्स मुकाबले में विजेता टीम के अक्षत तिवारी ने अर्श को 15/11,15/10 से हराया डबल्स मुकाबले में अक्षत शर्मा एवं अनादि रूसिया की जोड़ी ने अर्श एवं अग्रिम राठौर को सीधे सेटो में 15/9,15/12 से हराकर खिताब जीता। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने एसएटीआई विदिशा को 2-0 से एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटी एक्सीलेंस ने टीआईटी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एलएनसीटी महाविद्यालय की विजेता टीम में अक्षत तिवारी, अक्षय शर्मा, अनादी रुसिया, रिजवान अंसारी, जीनो बर्गिस।
जबकि एलएनसीटी एक्सीलेंस की उपविजेता टीम मे मोहम्मद अर्श, अग्रिम राठौर, साहिल कुमार सिंह, अभिजीत, सूर्यांश दातर शामिल थे।
प्रतियोगिता में आरजीपीवी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 20 महाविद्यालयो की टीमों ने हिस्सा लिया।
सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप, डॉ. अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, बी. के. साहु प्राचार्य एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, तन्वंत सिंह, महेश सोंधिया इत्यादि ने बधाई दी है।