केंद्रीय मंत्री मुरुगन की मौजूदगी में मना तमिल कल्चरल फिएस्टा
भोपाल। तमिल संगम कला केंद्र भोपाल नव शक्ति पीठ भोपाल जी एम इंटरनेशनल ग्रुप स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में तमिल कल्चरल फिएस्टा 2024 का आयोजन केरियर कॉलेज सभागार में किया गया इसमें कलांजलि ग्रुप द्वारा भरतनाट्यम के सुंदर प्रस्तुति दी गई मायूका नाट्यालय ग्रुप द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया व स्वाती संजय पिल्लई ग्रुप द्वारा भी बच्चों का समूह नृत्य सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ .एल मुरूगन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, कार्यक्रम की अध्यक्षता वी डी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,विशिष्ट अतिथि भगवानदास सबनानी विधायक दक्षिण पश्चिम ,विशिष्ट अतिथि किशन सूर्यवंशी अध्यक्ष नगर निगम, मुकुंदन, चीफ साइंटिस्ट अशोकन उपस्थित रहे भोपाल में निवासरत समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विभिन्न कैटेगरी एडमिनिस्ट्रेशन में चीफ जनरल मैनेजर शिवकुमार बॉस, डॉक्टर सेंथिल कुमार डिप्टी कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल, सीनियर सिटीजन में टी एस रामाचंद्रन, राजलक्ष्मी, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ सुरेश कुमार, डॉ शशिकला कला के क्षेत्र में प्रदीप कृष्णन रेवती विनोद शास्त्री स्टार्टअप उमा महेश्वरी एवं बेडीअम्मा कुल 55 लोगों को उपस्थित अतिथियों द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया तमिल संगम अध्यक्ष एस चंद्रशेखर, एम रवि एडवोकेट, सुब्रमण्यम, डॉ सुरेश कुमार, सतीश , मणि, मुथुवेल ,सिंगरवेल आदि उपस्थित रहे।