जे के हॉस्पिटल में 30 सप्ताह के बच्चे का सफल इलाज
भोपाल, कोलार रोड जे के अस्पताल में नवजात शिशु चिकित्सा इकाई में एक बच्चा की, जो करीब 28-30 हफ्ते का था, ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी कराई गई। चूँकि बच्चा बहुत कम दिनों का था, उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और झटके आ रहे थे। बच्चे की माँ को संक्रमण होने के कारण बच्चा सुस्त था। जांच के दौरान पाया गया कि बच्चे के दिमाग में खून जमा हुआ था और उसकी सांस बार-बार रुक रही थी। बच्चे का पेट फूल रहा था, जिससे वह दूध नहीं पी पा रहा था। ऐसे बच्चे को वेंटिलेटर द्वारा सांस दी गई और अन्य समस्याओं का सफल इलाज किया गया। इस बच्चे को 37 दिनों तक नवजात शिशु इकाई में रख कर इलाज किया गया। सभी इलाज डॉ ऐ. के.चौधरी के सहयोग से डॉ. ज्योत्स्ना वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ, और विभाग की टीम ने सतर्क निगरानी में किया। अंततः बच्चा 1400 ग्राम का होकर स्वस्थ हुआ और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब बच्चा माँ का दूध पीने लगा है और बुखार के एवं झटके भी नहीं आ रहे हैं। जे के अस्पताल के शिशु एवं नवजात विशेषज्ञों की टीम द्वारा समर्पित देखभाल की जाती रही और बेहतर उपचार प्रदान कर बच्चे स्वस्थ कर अस्पताल से छुटी प्रदान की गई।