खबरमध्य प्रदेश
अफ्रीकन रोटरी परिवार दल मंडल 9359 ने भोपाल भ्रमण किया
भोपाल।साउथ अफ्रीकन रोटरी परिवार विनिमय के अन्तर्गत भोपाल के मेजमान रोटेरियन पूर्व मंडलाध्यक्ष धीरन दत्ता और अध्यक्षा विनीता अवस्थी ने कोरल वुड आवासीय परिसर में स्वागत किया और भारतीय परम्परा और सांस्कृतिक विधाओं की जानकारी दी अफ्रीकन रोटरी परिवार दल ने भारतीय खानपान की भी प्रशंसा की ओर भोपाल की खूबसूरती को भी सराहा ।