देशमध्य प्रदेश

पीएम ने किया केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास, सपा सुप्रीमो ने इसे बताया नेताजी की देन


तात्कालीन सरकार पर उठाए सवाल

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन बेतवा जल का संगम कर देश की पहली केन बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया। इस प्रोजेक्ट को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश ने कहा कि नदियों को जोड़ना देश को जोड़ने का काम होता है इसी सोच के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव ने मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ केंद बेतवा पर लिंकिंग प्रोजेक्ट के एमओयू को हस्ताक्षरित करके तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रस्तुत किया था।इस परियोजना के पीछे सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, पेयजल और विद्युत उत्पादन के साथ सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के जल स्तर में सुधार के साथ क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए निवेश और पर्यटन के नए दरवाजे खोलकर आत्मनिर्भरता बढ़ाने और पलायन रोकने का बड़ा नजरिया कम कर रहा था। अखिलेश ने कहा के अगर उस समय की मौजूदा केंद्र सरकार ने इस परियोजना को प्राथमिकता दी होती तो नेताजी का यह महान कार्य और पहले ही शुरू होकर अब तक पूर्ण हो जाता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button