सकारात्मकता के साथ फूड लवर्स ने अपने अंदाज में मनाया नववर्ष

भोपाल। नया साल अपने साथ नई शुरुआत लेकर आता है। ऐसे में हर कोई इस पल को यादगार बनाना चाहता है। जहाँ दुनिया भर में नए साल को सेलिब्रेट किया जा रहा हैं। सभी लोग नए साल की शुरुआत खुशी और पॉजिटिविटी के साथ करते हैं। ये ऐसा खास मौका होता है जो हमको अपने परिवार और दोस्तों के साथ जोड़कर रखता है।इस खास मौके पर भोपाल के अल्टीमेट फूडीज ग्रुप मेम्बर्स को हटेल सयाजी में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन करने के लिए आमंत्रित किया गया. ग्रुप फाउंडर आबिद फारूकी ने बताया की न्यू ईयर पार्टी को खास बनाने के लिए रेड एंड ब्लैक ड्रेस कोड के साथ खास थीम तैयार की गयी थी. जिसमें महिला ग्रुप मेंबर्स ने रेड कलर कोड वेस्टर्न ड्रेस और पुरुष सदस्यों ने ब्लैक ड्रेस कोड के साथ एयर बैलून और पार्टी प्रॉप्स न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. न्यू ईयर स्पेशल केक कट कर सभी मेंबर्स ने हवा में बैलून छोड़ कर नए साल का आग़ाज़ किया. न्यू ईयर पार्टी में मस्ती और मनोरंजन के साथ लजीज व्यंजन जिसमें वेज, नॉनवेज स्नैक्स, ड्रिंक्स, मॉकटेल, बुफे डिनर के ज़ायकों के साथ स्पेशल केक का लुत्फ़ लिया।
गौरतलब है की द अल्टीमेट फूडीज भोपाल के साथ मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा और इंडिया का सेकंड लार्जेस्ट फ़ूड ग्रुप है, जिससे भोपाल के साथ देश और दुनिया से 126K फूडीज जुड़े है. ग्रुप से मध्य प्रदेश के साथ देश और दुनिया से बड़ी तादाद मे तक़रीबन 35,000+ एनआरआई जुड़ गए है. इसके साथ ही भोपाल शहर के साथ दुनिया भर के छोटे और बड़े रेस्टोरेंट्स, फ़ूड आउटलेट्स, क्लाउड किचन, मास्टर शेफ और फ़ूड आर्टिस्ट भी जुड़े है.
ग्रुप पर देश और विदेश से स्वादिष्ट पकवान के ज़ायकों की डिशेस, रेसिपीज के साथ रेस्टोरेंट्स रिव्यु शेयर किये जाते है. इसके साथ ही भोपाल मे जश्न-ए-फूडीज इवेंट, 50% फूडी धमाका डिस्काउं के साथ अन्य त्यावहरिक इवेंट का आयोजन किया जाता है.
इस मोके पर अल्टीमेट फूडीज की टीम से रीनू यादव, कैप्टेन उपेंद्र सिरोठिया, रिषभ माहेश्वरी, मोनिस खान, अजय देवनानी उसामा, अर्शी, स्मिता, दीपक पंथी के साथ 25 टीम मेंबर्स ने मिलकर होटल सयाजी में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.