जय बापू जय संविधान की पतंग उड़ाकर विधायक आरिफ मसूद ने मनाई मकर संक्रांति


भोपाल। मध्य विधानसभा से विधायक आरिफ मसूद ने आज शाहपुरा पार्क सहित विभिन्न स्थानों पर सभी लोगों को तिल के लड्डू, गजक खिलाकर जय बापू जय संविधान प्रेम, उन्नति भाईचारे की स्लोगन लिखी पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विधायक आरिफ मसूद ने अपनी मध्य विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि जो ताक़तें हिन्दू, मुस्लिम को लड़ा कर देश के भाईचारे को समाप्त कर रही हैं यह पर्व आपसी भाईचारे को मज़बूत करने वाला पर्व है।मकर संक्रांति पर्व एक उत्साह से जुड़ा है इस दिन पतंग उड़ाने का भी विशेष महत्व होता है और लोग बेहद आनंद और उल्लास के साथ पतंगबाजी करते हैं। इस दिन कई स्थानों पर पतंगबाजी के आयोजन के मुकाबले भी किए जाते हैं।आगे आरिफ मसूद ने बताया कि मेरी विधानसभा के लोगों ने मकर संक्रांति के पर्व पर यह संदेश दिया है कि भारत में सभी धर्म सभी मज़हब के लोग प्रेम भाईचारे से रहना चाहते हैं एक राजनैतिक दल द्वारा अपनी सत्ता हासिल करने के लिए हिन्दू मुस्लिम की राजनीति कर सत्ता में बैठे हैं आज देश के संविधान को बचाने ओर जोड़ने की ज़रूरत है नफ़रत को ख़त्म करने की ज़रूरत है उसी उद्देश्य से एक हजार पतंगें अपनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से संविधान बचाने की स्लोगन लिखी हुई पतंगे उड़ा कर प्रेम का संदेश दिया है।
अब्दुल नफीस

