खबरमध्य प्रदेश

विभिन्न मुद्दों को लेकर लायन घनश्याम स्वर्णकार के निवास न्यू अरिहंत विहार पर लायंस क्लब विदिशा की बोर्ड आफ डायरेक्टर मीटिंग हुई संपन्न

भोपाल,लायंस क्लब विदिशा द्वारा लायन घनश्याम स्वर्णकार के निज निवास न्यू अरिहंत विहार कॉलोनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं जनरल मीटिंग संपन्न हुई । इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लायंस क्लब पदाधिकारीयों द्वारा लिए गए। यह कार्यक्रम सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा, अर्चन, वंदन से प्रारंभ किया गया। ‌ बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग में उपस्थित एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू, ए एस आई लायन संजय अहिरवार, लायन के सी प्रजापति, लायन घनश्याम स्वर्णकार, एवं लायन संतोष राजपूत आदि थे । ‌ संचालक मंडल एवं जनरल मीटिंग में लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया। जिसमें सदस्यता वृद्धि, विभिन्न प्रकार के डोनेशन, एल सी एफ डोनेशन, जिसे आप 10, 50, या आप जितना चाहे उतना डॉलर डोनेट कर सकते हैं। एम जे एफ बनने की भी चर्चा हुई। लायंस पाठशाला, शेष लायन साथियों से फीस कलेक्ट करना, पिछल साल का आय एवं व्यय विवरण प्राप्त करना, जॉन विजिट की तारीख निश्चित करने एवं सचिन लायन अभय पचोरी से बात करना सुनिश्चित हुआ। जॉन विजिट 25 तारीख को आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ। ‌ इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में सभी का परिचय कराते हुए लायंस क्लब की क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला और वर्तमान विषय को सबके समक्ष रखा। जिस पर सबसे चर्चा करने का प्रस्ताव दिया। एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने अपने संबोधन में लायंस क्लब की गरिमा के बारे में सभी को अवगत कराया एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल के बारे में लोगों का अवगत कराते हुए समकालीन विषय पर विचार व्यक्त किए। लायंस क्लब टेमर एवं इनके साथ ही लायन के सी प्रजापति, लायन घनश्याम स्वर्णकार, लायन संतोष राजपूत आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। लायन डॉक्टर रवि साहू ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन लायन घनश्याम स्वर्णकार का जन्म दिवस मनाते हुए स्वल्पाहार के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button