महिला सम्मान कार्यक्रम में रचा इतिहास

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर समन्वय भवन में प्रादेशिक और भोपाल की मातृ शक्ति का सम्मान किया गया. महिला सम्मान के इस कार्यक्रम की शुरुआत चौरसिया समाज के जनक चौरासी महाराज जी की पूजन से किया रचना जी द्वारा सरस्वती वंदना के कार्यक्रम आरंभ किया गया. भोपाल मेला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी तथा आयोजन समिति अध्यक्ष गायत्री जी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष निधि जी राष्ट्रीय प्रभारी इंदु जी के द्वारा कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आई महिलाओं का स्वागत किया गया आयोजन समिति की अध्यक्षा मनीशा भंडारी चौरसिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में भोपाल में सभी घरों में जाकर महिला सम्मान के लिए आमंत्रण दिया गया तथा हर क्षेत्र में अपने कार्य का परचम फैलाने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया प्रदेश अध्यक्ष ममता चौरसिया ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 250 महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी और आयोजक टीम द्वारा उनका सम्मान किया गया समन्वय भवन में लगभग 1100 महिलाओं की उपस्थिति में आज इस कार्यक्रम के माध्यम से इतिहास रच दिया कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं में प्रियंका जी राखी जी सोनिया जी रानू अंजलि सीता किरण सरोज मनीषा चौरसिया जी और मोना माधुरी अंजलि रही.नागपुर से पधारी राष्ट्रीय सतीश प्रतीक्षा चौरसिया राष्ट्रीय महामंत्री विनीता चौरसिया जी रायपुर से पधारी रश्मि जी सतना से ज्योति जी कृष्ण जी संजू जी अनुपमा स्वीटी चौरसिया परासिया से ज्योति जी सोनम जी आदि ने अपना योगदान दिया कुशल मंच संचालन कृति चौरसिया एवं प्रीति चौरसिया ने किया.