कोलार गायत्री चेतना केंद्र का भ्रमण करते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा पहुंची शैफाली पंड्या दीदी
गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर शांतिकुंज हरिद्वार की प्रतिनिधि शैफाली पंड्या का आगमन

आज गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर आदरणीया शैफाली पंड्या दीदी आगमन हुआ ।गायत्री परिवार भोपाल के परिजनों से उन्होंने आत्मीय भेंट कर उनके पारिवारिक हाल-चाल जाने सभी को शांतिकुंज हरिद्वार का आशीर्वाद दिया। शक्तिपीठ पर मां गायत्री दर्शन सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा को प्रणाम करते हुए शक्तिपीठ में श्री राम भवन निर्माण कार्य गौशाला,रसहर केंद्र, भारतीय संस्कृति,प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, प्रदेश जोनल, विद्यालय कार्यालय, विस्तार पटल , साधना कक्ष का अवलोकन कर। अंत में शक्तिपीठ पर आज अक्षय तृतीया के अवसर पर 24 जोड़ों के आदर्श विवाह में मां गायत्री के आशीर्वाद के रूप सभी कन्याओं को साड़ी श्री फल दीदी ने प्रदान किए। इसी क्रम में अस्वस्थ चल रहे परिजन श्री महेश विजयवर्गीय के कोलार निवास पहुंचकर उनका स्वास्थ के वारे मे जाना शीघ्र स्वास्थ्य के लिए गुरुसत्ता मां गायत्री का आशीर्वाद प्रदान किया साथ में कोलार गायत्री चेतना केंद्र का भ्रमण करते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा पहुंची। मध्य प्रदेश एवं भोपाल में चल रहे मातृशक्ति श्रद्धांजलि शताब्दी वर्ष 2026 कार्यक्रमों एवं अभियानों की तैयारी कार्यक्रमों को गति देने हेतु चल रहे अभियानों की जानकारी साथ में 14 से 16 नवंबर 2025 भोपाल में होने वाले प्रांतीय युवा सम्मेलन की प्रदेश स्तरीय तैयारी की जानकारी से भी अवगत हुई एवं शांति कुंज हरिद्वार का मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के मध्य प्रदेश जोनल समन्वय आदरणीय जगदीश कुलमी जी मध्य प्रदेश जोनल समन्वय राजेश पटेल जी मध्य प्रदेश के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक विवेक चौधरी,महेश चौधरी,अमर धाकड़ सूरज परमार ,के एल पटेल, डॉ दयानंद समेले, हरिशंकर राय, महिला मंडल की सदस्य एवं रमेश नागर उपस्थित रहे।