खबरमध्य प्रदेश

शासकीय हमीदिया महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताएं

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने अपनी सहभागिता दिखाई और तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाई प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे एवं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मालवी लता दुबे ने “जिंदगी को हां, नशे को ना” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने युवा पीढ़ी को तंबाकू और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और तंबाकू निषेध के महत्व को उजागर किया एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजय विश्वकर्मा ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की यह पहल छात्रों को तंबाकू और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया चित्रकला विभागध्यक्ष डा आलोक भाव, डॉ अजय घोश, डा अनिल शिवानी, डॉ सुमंगला पटेरिया, डॉ रईस खान, डॉ शालिनी गुप्ता एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक घनश्याम सिलावट, इरफान अंसारी, प्रीतम लोवंशी एवं स्टेट कैम्पर आयुष ठाकुर, आर्यन रजक एवं ऋतुराज, वसीम खान, राजा रजक, विवेक,हीरा वर्मा, उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button