गीतों में पंजाब की सुगंध, गिद्दा और भांगड़ा से किया अपनी परम्परा को याद
पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा मेला-तियां दा का आयोजन

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की पंजाबी साहित्य अकादमी और वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइजेशन, भोपाल शाखा द्वारा संयुक्त रूप से मेला-तियाँ दा का आयोजन रवीन्द्र भवन में रविवार को हुआ। इसने एम बी डी ग्रुप चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा पंजाब का पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुति आकर्षक रही। साथ ही हरलीन सिंह एवं समूह, चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा पंजाब का सुप्रसिद्ध लोकगायन ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रस्तुत कर उपस्थित रसिक श्रोताओं को पंजाब की सुगंध की अनुभूति कराई। वर्ल्ड पंजाबी आर्गनाइजेशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अमनदीप सिंह अरोरा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को पंजाबी संस्कृति से अवगत कराना है। साथ ही इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम लोगों से मेल मिलाप हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य आकर्षण किड्स फैशन शो है। कार्यक्रम में नामी गिरामी कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।
लोग गवैया…..
मर सित्तिया पंजाबी थियम……
बाग वाला छज् गिद्धा…….. ने माहौल बना दिया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय बच्चों द्वारा एकल एवं समूह गीत और कविताओं की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अकादमी के निदेशक इंदरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि यह मेला भोपाल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसकी सफलता और जनसमूह के उत्साह को देखते हुए इसे आगे भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोगों द्वारा पारम्परिक व्यंजन एवं कला—शिल्प के स्टॉल भी लगाए, जिन्हें लोगों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक माननीय रामेश्वर शर्मा एवं भोपाल महापौर मालती राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।