यह पहली बार है जब भारत ने इस आयु वर्ग के टूर्नामेंट में क्वालिफिकेशन हासिल किया है। हालांकि, भारत ने 2005 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन उस समय क्वालिफायर मैच नहीं खेले जाते थे। एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ भारत की अंडर-17 महिला टीम को पहली बार एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप के लिए क्वालिफाई करने पर 25,000 डॉलर पुरस्कार के रूप में प्रदान करेगा।’