लायंस क्लब भोपाल नॉर्थ द्वारा वृक्षारोपण पिकनिक एवं लायंस फेलोशिप कार्यक्रम हुआ संपन्न
लायंस क्लब भोपाल नार्थ द्वारा वरिष्ठ लायंस साथी लायन अनिल वोरा जी के शानदार फार्म हाउस पर समय की मांग के अनुसार वृक्षारोपण, पिकनिक एवं लायंस फेलोशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि लायंस क्लब भोपाल नोर्थ द्वारा लगातार समाजसेवी गतिविधियां आयोजित की जाती रही है। समाज सेवा में क्लब ने अपना एक विशिष्ट स्थान बनाया है। आज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में तथा मल्टीपल चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन मनीष शाह, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम महेश मालवीय एवं वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय पीएमजेएफ लायन पंकज मारु के विशेष अतिथ्य में बहुत ही सराहनीय,सफल एवं सार्थक वृक्षारोपण, पिकनिक तथा लायंस फेलोशिप कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें लायंस पदाधिकारीयों एवं लायंस साथियों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इसके साथ ही दाल, बाफले, लड्डू आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने फार्म हाउस में लुत्फ उठाया। सभी लायंस साथी छोटे बड़े , ना ही उम्र का बंधन था ना ही पद की बात थी। सभी ने समरस होकर जमकर मनोरंजन किया और कार्यक्रमों का आनंद उठाया। जिसमें मनोरंजन गेम एवं पतंग प्रतियोगिता विशिष्ट रूप से शामिल थी। इसके पश्चात शानदार फेलोशिप कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस यादगार कार्यक्रम के सूत्रधार लायन अनिल वोरा जी तथा लायंस के ऊर्जावान अध्यक्ष पीएमजेएफ लायन ए वी महाजन जी तथा कार्यक्रम के समन्वयक जॉन चेयरपर्सन लायन सतीश नागपाल जी थे। जिन्हें इस सुंदर आयोजन के लिए ढेर सारी बधाइयां मिली। कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल गण लायन बी सी जैन, लायन प्रकाश सेठ, लायन डॉक्टर आरके चौरसिया, लायन पी एस बग्गा, रीजन चेयर पर्सन मनीष जैन आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। लायंस क्लब नॉर्थ के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। अतिथि पदाधिकारीयों द्वारा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।


