खेल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, सुंदर को तीन विकेट; 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था।

IND vs AUS T20 Live Score: Today Match India vs Australia 4th T20 Scorecard Ball by Ball Updates in Hindi

भारत ने चौथा टी20 मैच जीता

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मैच में 48 रन से हराकर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब दोनों टीमों का सामना आखिरी मुकाबले में आठ नवंबर को होगा, जिसमें जीत हासिल कर भारत 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा। बता दें कि, करैरा में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में ही 119 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने तीन और अक्षर पटेल व शिवम दुबे को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

 ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका

सुंदर को दो गेंदों पर दो सफलताएं मिली हैं। उन्होंने पहले स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बार्टलेट को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब ड्वार्शिस का साथ देने नाथन एलिस आए हैं।

पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका वाशिंगटन सुंदर ने दिया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

: छठा झटका

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका वरुण चक्रवर्ती ने दिया। उन्होंने स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया। वह चार गेंदों में सिर्फ दो रन बना पाए। अब स्टोइनिस का साथ देने बेन ड्वार्शिस आए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं। टीम के पांच विकेट महज 98 रन के स्कोर पर गिर गए थे।

: 98 पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

98 पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के हाथों जोश फिलिप को कैच कराया। वह 10 गेंदों में 10 रन बना पाए। अब मार्कस स्टोइनिस का साथ देने ग्लेन मैक्सवेल आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button