सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ओजस युवा उत्सव के अंतर्गत जिला स्तर अंतर महाविद्यालय गायन एवं वादन और संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई



कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न रचनात्मक विधाएं छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्राओं से इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया।
*युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अर्चना चौहान ने कहा कि संगीत का संबंध हमारी आत्मा से है एवं हृदय हृदय में व्याप्त है
गायन एवं वादन प्रतियोगिता की श्रृंखला के अंतर्गत परिणाम इस प्रकार रहा
एकल गायन (शास्त्रीय)
प्रथम- कुमारी खुशी विजयवर्गीय (महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज भोपाल)
द्वितीय – कुमारी तनु हरोड़े (नूतन कॉलेज भोपाल )
तृतीय -कुमारी कृष्णा विश्वकर्मा (सत्य साईं कॉलेज भोपाल)
*एकल वादन शास्त्रीय पर्कशन
विजेता -भूमि सिंह( नूतन कॉलेज भोपाल )
एकल वादन शास्त्रीय नॉन पर्कशन
प्रथम -ऋषभ मलिक (बी एस एस कॉलेज भोपाल)
द्वितीय – अथर्व नेमा (IPER कॉलेज भोपाल )
तृतीय – कशिश सुमन (नूतन कॉलेज भोपाल
कार्यक्रम का आभार संगीत प्रतियोगिता संयोजक डॉ नीना श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ पूनम खरे,डॉ भावना रमैय , डॉ रेनू श्रीवास्तव डॉ रिचा पाठक डॉ श्वेता राठौड़ डॉ मोनिका सोनी डॉ रानू वर्मा ,डॉ कीर्ति वर्मा,डॉ ममता चव्हाण ,डॉ चांदनी जायसवाल,डॉ मनोहर लालवानी, श्री अमित श्रीवास्तव , श्री गोविंद चौरसिया की सक्रिय भागीदारी रही l
