रायपुर : धान खरीदी में किसानों की सुविधा हेतु ‘कृषक सहायता केंद्र’ स्थापित


खरीफ वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन कार्य को सुचारु और किसान हितैषी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सोनहत अनुविभाग के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों में ‘कृषक सहायता केंद्र’ स्थापित किए गए हैं।
एग्रीस्टैक, एकीकृत किसान पोर्टल, रकबा संशोधन तथा धान उपार्जन से जुड़ी अन्य तकनीकी व प्रपत्र संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है। कृषि समितियों के अंतर्गत आने वाले हलकों के पटवारियों की ड्यूटी भी इन केंद्रों में लगाई गई है, ताकि किसानों को त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके।
इन कृषक सहायता केंद्रों से किसानों को पंजीयन, दस्तावेज़ सत्यापन, तकनीकी मार्गदर्शन और उपार्जन प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान में बड़ी राहत मिलेगी। प्रशासन का कहना है कि इससे धान खरीदी प्रक्रिया अधिक सरल और पारदर्शी बनेगी।

