राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 307 वी पुण्यतिथि पर राठौर क्षत्रिय समाज ने दी श्रद्धांजलि


भोपाल आज भोपाल में राठौर समाज न्यू भोपाल के द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गा दास राठौर जी की 307 वीं पुण्यतिथि 22 नवम्बर पर राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के शास्त्री नगर में स्थित कार्यालय पर राठौर समाज जनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया और श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल के अध्यक्ष अनूप राठोर , महामंत्री रमेश राठौड़ , कोषाध्यक्ष अजय राठौर, प्रमोद राठौड़ ,सी के राठौर, गोपाल राठौर, प्रदीप राठौर ,प्रेम नारायण राठौर , सुशील राठौर, संजय राठौर वीणा राठौर आदि समाज जनों ने उनको याद कर श्रद्धांजलि दी । गौर तलब है कि राष्ट्रीवीर दुर्गा दास जी राठौर ने औरंगज़ेब से युद्ध का शिवाजी महाराज को वहां से मुक्त कराया था । राष्ट्रवीर दुर्गा राठौर जी राठौर क्षत्रिय समाज के गौरव हैं और पूरे प्रदेश में उनको याद किया जाता है ।
( रमेश राठौर )
महामंत्री
राठौर क्षत्रिय समाज न्यू भोपाल
9425004231



