भारतीय संसदीय प्रणाली के अनुरूप होगी भारतीय योग संसद


भोपाल – विश्व योग संसद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनीत तिवारी ने आज भोपाल से देश के नाम अपना ऐतिहासिक घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है और योग ही वह सार्वभौमिक जीवन-दर्शन है जो भारत को विश्व का आध्यात्मिक नेतृत्व प्रदान कर सकता है। इसी दृष्टिकोण से हम भारतीय संसदीय प्रणाली के अनुरूप भारतीय योग संसद की स्थापना कर रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
1. भारतीय योग संसद, भारत की मौजूदा संसदीय व्यवस्था के समानांतर एक पूर्णतः अहिंसक, अनौपचारिक एवं जन-आंदोलन आधारित संसद होगी।
2. भारत के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को एक योग-क्षेत्र घोषित किया जाएगा।
3. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से एक योग सांसद का चयन किया जाएगा, जो पूर्णतः निःस्वार्थ भाव से योग के प्रचार प्रसार, योग-आधारित स्वास्थ्य क्रांति एवं राष्ट्रीय योग नीति निर्माण में योगदान देगा।
4. सभी 543 योग सांसद भारतीय योग संसद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे तथा देश के समक्ष राष्ट्रीय योग नीति पत्र प्रस्तुत करेंगे।
5. यह व्यवस्था किसी भी राजनीतिक दल, धर्म या संप्रदाय से जुड़ी नहीं है। यह शुद्ध रूप से योग के सार्वभौमिक सिद्धांतों पर आधारित जन-जागरण का मंच है।
6. योग सांसदों के चयन में योग शिक्षा को विशेष महत्व दिया जाएगा। इसके लिए योग में स्नातकोत्तर उपाधि आवश्यक होगी। योग में पीएचडी धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त ऐसे योगाचार्य जिन्होंने दशकों की साधना व अनुभव से योग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो, उन्हें भी योग सांसद के रूप में सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा।
डॉ. विनीत तिवारी ने आगे कहा कि जिस प्रकार भारतीय लोकसभा में 543 सांसद राष्ट्र की भौतिक प्रगति के लिए कार्य करते हैं, उसी प्रकार भारतीय योग संसद के 543 योग सांसद योग के माध्यम से राष्ट्र की शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रगति के लिए समर्पित होंगे। यह भारत को सच्चे अर्थों में विश्व की योग महाशक्ति बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक कदम है।
योग सांसदों के चयन की प्रक्रिया देश के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में 1 दिसंबर 2025 से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो रही है।
हम देश के सभी योग साधकों, योग प्रशिक्षकों, योग संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं योग प्रेमियों से हार्दिक अपील करते हैं कि इस पवित्र राष्ट्रीय संकल्प में सक्रिय रूप से सहभागी बनें और अपने-अपने संसदीय क्षेत्र से योग सांसद बनने हेतु आगे आएँ या चयन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें ।
संपर्क सूत्र
डॉ. विनीत तिवारी
संस्थापक अध्यक्ष, विश्व योग संसद
मोबाइल: 7000645080


