Leave a Reply
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन मादुरो की सरकार पर सिलसिलेवार तरीके से दबाव बढ़ा रहा है। हालांकि, इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने वेनेजुएला के समकक्ष से बात की है। शुक्रवार को न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते मादुरो से बातचीत की और अमेरिका में दोनों नेताओं के बीच संभावित बैठक को लेकर चर्चा हुई। अखबार ने कई जानकारों के हवाले से बताया कि फिलहाल ऐसी कोई बैठक तय नहीं है। अगर यह बैठक होती भी है तो यह मादुरो और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच पहली मुलाकात होगी।