स्टैंड से कूदा… दो बार गिरा… लेकिन विराट कोहली तक पहुंच ही गया फैन

रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले वनडे को टीम इंडिया ने 17 रन से जीता. मैच में विराट कोहली ने खेली 135 रन की पारी. एक फैंन ने मैदान पर आकर विराट कोहली के पैर छुए जिसका वीडियो हो गया वायरल.
रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच रोमांचक मैच में भारत ने 17 रन से जीत हासिल की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 350 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया. मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले ने आग उगलते हुए शानदार शतक लगाया. कोहली के 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली. लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा बटौर ली. लाइव मैच के दौरान एक फैन मैदान पर आकर विराट कोहली के पैर में गिर गया जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. आइए जानते हैं आखिर इस पूरे घटनाक्रम में क्या-क्या हुआ?
विराट कोहली का धमाकेदार शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से रन बरसे. इस मुकाबले में विराट शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में दिखे. कोहली ने 120 गेंदों ने 135 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के लगाए. विराट की इसी पारी के चलते टीम इंडिया 349 रनों के स्कोर तक पहुंच सका. लेकिन कोहली की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी कौ हैरान कर दिया.
कोहली के शतक का जश्न, मैदान पर फैन की एंट्री
साउथ अफ्रीका के खिलाफ JSCA स्टेडियम में विराट कोहली शतक लगाने के बाद जश्न मना रहे थे. इसी दौरान पूरा मैदान उनको बधाई भी दे रहा है, लेकिन इसी बीच एक फैन स्टैंड से मैदान में कुद गया और विराट कोहली के पास आकर उनके पैर में गिर गया. इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है. जिसमें कई अलग-अलग तरह की बाते सुनने को मिल रही हैं.
फैन के आने का पूरा घटनाक्रम
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाया था और जश्न मना रहे थे. इसी दैरान JSCA स्टेडियम के विंग ए में बैठा एक फैन स्टैंड से मैदान में कुद गया. जहां वह पहली बार गिर पड़ा जिसके बाद उसने बाउंड्री के पास लगी होर्डिंग के ऊपर से छलांग लगा दी, जहां छलांग लगाते वक्त वह दूसरी बार गिरा लेकिन इस फैन ने अभी भी हार नहीं मानी और लगातार दौड़ता हुआ अपने आइडल विराट कोहली के पैरों में जाकर गिर गया. लेकिन विराट ने उसे प्यार से उठाया उसी बीच वहां मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद वह उसे वहां से बाहर ले गए. ग्राउंड से बाहर ले जाकर सुरक्षाकर्मी ने उसको पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.




