डा.बाबा साहब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, किया पुण्य स्मरण
डाक्टर मोहनलाल पाटिल के नेतृत्व संविधान रक्षा का लिया संकल्प


भोपाल , 6 दिसम्बर। भारतीय संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की 69वीं पुण्यतिथि पर राजधानी भोपाल के डा बाबा साहब आंबेडकर जयंती मैदान, तुलसी नगर, भोपाल में डा बाबासहाब आंबेडकर संयुक्त जयंती समिति द्वारा श्रध्दांजली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । श्रद्धांजली सभा को डा.मोहनलाल पाटील, रामू गजभीये, वामन जंजाले, उदयभान चवरे, धम्मरतन सोमकुंवर, सिध्दार्थ मोरे ने संबोधित किया तथा दलित बन्सोड ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। बाबासाहब जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर, श्रद्धांजली अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में रामदास घोंसले, बाबुराव ढोने, हरिश लोनारे, जयंत जाधव, राहुल मेश्राम, ए आर आनंद, दिलिप बागडे, अरुण बन्सोड, सत्यप्रकाश गजभिए, ए आर गोलाईत, अशोक वंजारी, वर्षा दामले,अशोक खेडकर, विनोद वाकेकर, चंद्रकांत तागडे, सिध्दार्थ जाधव, नामदेव संसारे, विनोद बागुल, विधान सालवे, शंकर बागुल आदि उपस्थित थे।




