एसआईआर में गणनापत्रक जमा करने की अंतिम तिथि आज (11 दिसम्बर, गुरूवार) एसआईआर अपडेट में मतदाता सूची सुधार करवायें आज ही – सारिका घारू एएसडीआर श्रेणी के मतदाता आवश्यक्तानुसार करवाये अपडेट अपना नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम


प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल मीटिंग के माध्यम से बीएलओ द्वारा नामों का मिलान, सत्यापन और विलोपन की प्रकिया की जा रही है । इस बारे मे जानकारी देते हुये भारत निर्वाचन आयोग की स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने बताया कि 6 से 10 दिसम्बर तक सभी मतदान केंद्रों पर विशेष बैठक के आयोजन के दौरान ऐसे मतदाताओं के नाम का वाचन एवं प्रदर्शन किया गया है जो अनुपस्थित , स्थानांतरित , दोहरी प्रविष्टि वाले या मृत श्रेणी मे हैं और जिनके फार्म अब तक प्राप्त नही हुये हैं । इस श्रेणी को अबसेंट , शिफ्टेड, डेथ और रिपीटेड या एएसडीआर श्रेणी कहा जाता है । सारिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में एसआईआर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है ।
सारिका ने कहा कि अगर आपको लगता है कि इस सूची में कोई त्रुटि है तो इसे आज (गुरूवार 11 दिसम्बर) तक अपने बीएलओ के माध्यम से अपडेट कराया जा सकता है । इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची 16 दिसम्बर को प्रकाशित होगी ।आप सभी निर्धारित समय मे सूची अवश्य देखें और आवश्यक सुधार करवायें । एसआईआर अपडेट में मतदाता सूची सुधार की महत्वपूर्ण प्रक्रिया मे आवश्यक सुधार जरूर करवायें ।
– सारिका घारू


