भारतीय योग संसद का गठन 11 राज्यों से 27 योग सांसदों की पहली सूची जारी, भोपाल से डॉ. विनीत तिवारी बने योग सांसद


भोपाल – विश्व योग संसद की चयन समिति ने आज भारतीय योग संसद के गठन प्रक्रिया को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाते हुए 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से 27 योग सांसदों की पहली सूची जारी कर दी है। यह सूची भारतीय योग जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी ।
पहली सूची में सबसे अधिक 11 योग सांसद मध्य प्रदेश से चुने गए हैं, जबकि गुजरात से 4, दिल्ली, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से 2-2 तथा उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, उत्तराखंड और राजस्थान से 1-1 योग सांसद शामिल किए गए हैं।
चयनित 27 योग सांसदों की सूची:
1. भोपाल (मप्र) – डॉ. विनीत तिवारी
2. इंदौर (मप्र) – जागृति चौबे
3. उज्जैन (मप्र) – वंदना सोनी
4. रीवा (मप्र) – अमृता नामदेव
5. विदिशा (मप्र) – ममता वार्ष्णेय
6. होशंगाबाद (मप्र) – डॉ. श्याम सिंह
7. सागर (मप्र) – ध्यानेंद्र सरस्वती (विष्णु आर्य)
8. बेतूल-हरदा (मप्र) – ज्योति चौहान
9. गुना (मप्र) – प्रीति शर्मा
10. छिंदवाड़ा (मप्र) – डॉ. संगीता पवार
11. ग्वालियर (मप्र) – निधी शर्मा
12. पश्चिम दिल्ली – डॉ. शशि वाला शर्मा
13. बाहरी दिल्ली – विनोद कुमार नांदल
14. मुंबई पश्चिम (महाराष्ट्र) – मधुसूदन मेहता
15. नासिक (महाराष्ट्र) – डॉ. रश्मि रानडे
16. रायपुर (छत्तीसगढ़) – सोनल भारद्वाज
17. रायगढ़ (छत्तीसगढ़) – डॉ. सौदामनी गुप्ता
18. बेंगलुरु उत्तर (कर्नाटक) – आशु मिश्रा
19. सिलचर (असम) – डॉ. काजल सरकार
20. नैनीताल-ऊधमसिंहनगर (उत्तराखंड) – दीपा आर्य
21. तिरुपति (आंध्र प्रदेश) – डॉ. डी. सरिता
22. टोंक-सवाई माधोपुर (राजस्थान) – डॉ. मदनलाल गुर्जर
23. झांसी (उत्तर प्रदेश) – डॉ. प्रगति सेठ
24. बड़ोदरा (गुजरात) – दुष्यंत मोदी
25. भावनगर (गुजरात) – डॉ. आर.जे. जडेजा
26. गांधीनगर (गुजरात) – पारुल पटेल
27. राजकोट (गुजरात) – जयेश भाई दोषी
भारतीय योग संसद की प्रमुख विशेषताएं
– देश की सभी 543 लोकसभा सीटों को “योग-क्षेत्र” घोषित किया जाएगा
– प्रत्येक क्षेत्र से एक निःस्वार्थ, योग में स्नातकोत्तर/पीएचडी धारक योग सांसद चुना जाएगा
– कुल 543 योग सांसद मिलकर “राष्ट्रीय योग नीति ” तैयार करेंगे
– यह पूरी तरह गैर-राजनीतिक एवं गैर-सांप्रदायिक होगी
– चयन में योग में एमए/एमएससी (योग) अनिवार्य, पीएचडी को प्राथमिकता एवं ख्यातिप्राप्त योगाचार्यों को विशेष सम्मान
योग सांसदों का चयन कार्य 1 दिसंबर 2025 से देशभर के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में शुरू हो चुका है।
विश्व योग संसद की कार्यालय सचिव श्रीमती श्रद्धा गुंदेचा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी साथ ही सभी शिक्षित योग साधकों, प्रशिक्षकों, योग प्रशिक्षण संस्थानों एवं योग प्रेमियों से अपील की है कि वे इस पवित्र राष्ट्रीय संकल्प में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
यह पहल भारत को विश्व की योग राजधानी बनाने तथा योग को राष्ट्रीय नीति का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम मानी जा रही है


