बिज़नेस
चांदी ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, 5,100 रुपये की छलांग लगाकर 1.99 लाख के पार



दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने शुक्रवार को नया इतिहास रच दिया. कीमतों में 5,100 रुपये की बड़ी उछाल के साथ चांदी 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार यह लगातार तीसरा दिन है, जब चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई है. इससे पहले गुरुवार को चांदी 2,400 रुपये बढ़कर 1,94,400 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जबकि बुधवार को इसमें 11,500 रुपये की भारी छलांग लगी थी.
वैश्विक स्तर पर निवेशकों में सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर रुझान बढ़ने से चांदी की मांग में इजाफा हुआ है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने बताया कि घरेलू बाजार में हाजिर चांदी की कीमतों ने एक बार फिर नया शीर्ष स्तर छुआ है. साथ ही सोने के दाम भी रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गए हैं. कमजोर रुपये और निवेश मांग के बढ़ने से कीमती धातुओं में रफ्तार बनी हुई है.
सर्राफा संघ के आंकड़ों के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,110 रुपये की बढ़त के साथ 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. पिछले सत्र में सोना 1,32,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी दोनों में मजबूत निवेश मांग देखी जा रही है, जिससे इनके दाम लगातार चढ़ रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिल रही है. हाजिर सोना 58.61 डॉलर (1.37%) बढ़कर 4,338.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं चांदी एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 64.57 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई. विदेशी बाजारों में यह तेजी घरेलू कीमतों को भी मजबूती दे रही है.
कोटक सिक्योरिटीज के करेंसी और कमोडिटी प्रमुख अनिंद्य बनर्जी ने कहा कि महंगाई बढ़ने के खतरे और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 0.25 प्रतिशत की ब्याज दर में कटौती के बाद सोने और चांदी में नई तेजी आई है. ब्याज दरों में कटौती से डॉलर कमजोर होता है, जिससे कीमती धातुओं की मांग बढ़ जाती है और कीमतें ऊपर चली जाती हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि कमजोर रुपया, मजबूत वैश्विक मांग और लगातार बढ़ रहे निवेश के चलते चांदी और सोने की कीमतों में निकट भविष्य में और तेजी देखने को मिल सकती है. चांदी ने जिस तेजी से रिकॉर्ड तोड़ा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को भी पार कर सकती है.