रमा नगर बस्ती में सर्वे कराकर उन्हें हटाना चाहती है सरकार
प्रेम नारायण कर्ण के नेतृत्व में रहवासियों ने किया विरोध


भोपाल, 10 जनवरी ।नगर निगम भोपाल द्वारा वार्ड 25 स्थित रमा नगर बस्ती को हटाने की मंशा से सर्वे किया जा रहा है। रहवासियों से आधार कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं लेकिन सर्वे की वजह नहीं बताई जा रही है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और स्थानीय नेता प्रेम नारायण कर्ण की उपस्थिति में रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया प्रेम नारायण कर्ण ने कहा कि नगर निगम जिस प्रकार गुमराह करके वार्ड 25 का मकान का सर्वे कर रही है हम प्रशासन से पूछ रहे हैं कि वार्ड 25 में जो सर्वे हो रहा है यह क्यों हो रहा है और आगे शासन की क्या योजना है साथियों जिस प्रकार मुख्यमंत्री अपने भाषण में बोलते हैं कि 15 साल से जो व्यक्ति जहां रह रहा है वह उस भूमि का मालिक है और उसकी रजिस्ट्री करके हम देंगे। तो हम मीडिया के माध्यम से पूछना चाहते हैं कि बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले रहवासी 50 – 60 वर्षों से रह रहे हैं। आज से 40 साल पहले स्थाई पट्टे 30 साल के लिए दिए गए थे । अब हमें क्यों हटाने की योजना बनाई क्या हम इस देश के नागरिक नहीं क्या हमें राजधानी में रहने का अधिकार नहीं। क्या पूंजी पति ही रहेंगे हम शासन और प्रशासन से मीडिया के माध्यम से जानना चाहते हैं । हम 30से 40 वर्ष पुराने रहवासी हैं , पानी का बिल बिजली का बिल मकान का टैक्स हम लोग सालों से भर रहे हैं फिर हमारा अधिकार हमें कब मिलेगा। साथियों जिस तरह 2017 में अपन लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार को यह बता दिया था कि वार्ड क्रमांक 25 में जब हमारे घरों की बात आएगी तब हम कोई बीजेपी ना कोई कांग्रेस किसी राजनीतिक दल के नहीं रहेंगे और हम अपनी लड़ाई लड़ने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े तो हम जाएंगे फिर वही समय आ गया है अभी हम मीडिया के माध्यम से सरकार को अपनी बात पहुंचा दें यदि उसके बाद भी शासन प्रशासन के कान में जूं नहीं रहेंगी तो फिर हम रोड पर उतर के उग्र प्रदर्शन करेंगे लेकिन हम अपना अधिकार नहीं छोड़ेंगे हमारी मांग है कि हमें इसी जगह हमारे मकान की रजिस्ट्री की जाए और सीवेज लाइन डाली जाए ।शहरी विकास योजना में जोड़कर ढाई लाख रुपए दिए जाएं जो हमारे भाइयों के कच्चे मकान है वह अपने सुंदर मकान बना लेंगे बाकी रही सवाल वार्ड 25 में मकान की तो 70% हमारे पक्के मकान बने हुए है।



