गुर्जर समाज के वरिष्ठजनों और विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
वरिष्ठजनों से चर्चा के बाद बहुमंजिला भवन निर्माण पर लिया जाएगा फैसला


भोपाल । गुर्जर समाज समिति मध्य प्रदेश द्वारा राजधानी स्थित गुर्जर भवन में स्नेह सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह 11 जनवरी को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज जन मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधाराम गुर्जर ने की। गुर्जर समाज के अध्यक्ष राम गुर्जर ने बताया कि आज कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, प्रतिभावान विद्यार्थियों और शासकीय सेवाओं में उच्च पदों पर चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य यह है कि वरिष्ठ जनों और प्रतिभाओं को सम्मानित करने से युवा पीढ़ी को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। वही समाज समिति सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जोधाराम गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज का ट्रस्ट बनना चाहिए, इससे लेखा-जोखा पारदर्शी होगा साथ ही ट्रस्ट के माध्यम से समाज को शासकीय मदद भी मिल सकेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह भवन बहुत पुराना हो चुका है इसका रिनोवेशन किया जाना चाहिए और बहुमंजिला भवन बनाकर विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस पर गुर्जर समाज समिति के अध्यक्ष राम गुर्जर ने भी कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों से विचार विमर्श के बाद नए भवन और ट्रस्ट के निर्माण पर फैसला लिया जाएगा। हम गुर्जर भवन को नए आयाम पर पहुंचाएंगे।



