आईसर भोपाल में 10 से 12 जनवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह आयोजित


भोपाल। भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईसर), भोपाल में 10 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक चेतना और राष्ट्रनिर्माण की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन युवा भारत क्लब, काउंसलिंग सेल एवं स्पोर्ट्स ऑफिस, आईसर भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन प्रातः योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शोधार्थियों और संस्थान के कर्मचारियों ने भाग लिया। योग सत्र का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करना था। इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने युवा सशक्तिकरण, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
खेल गतिविधियों के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स ऑफिस के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया। फुटबॉल मैचों के दौरान खिलाड़ियों में अनुशासन, टीमवर्क और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली, जिससे युवाओं में शारीरिक फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिला। तीसरे और अंतिम दिन युवा समाधान सभा (यूथ सॉल्यूशन असेंबली) का आयोजन किया गया, जहाँ छात्रों ने सामाजिक, पर्यावरणीय और शैक्षणिक समस्याओं पर अपने नवाचारी समाधान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेल आयोजनों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह सराहनीय रहा। यह आयोजन युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्र के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा।



