देश

दिल्ली के बाद अब लखनऊ, कई स्कूलों को पहुंचा बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल

नई दिल्ली: 

दिल्ली के बाद अब लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ान की धमकी दी गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह धमकी ईमेल भेजकर दी गई है. लखनऊ के जिन स्कूलों को ये धमकी भरा ईमेल मिला है उनमें शामिल हैं गोमतीनगर के विराम खंड स्थित विगब्यौर स्कूल, विभूतिखंड के सेंट मैरी स्कूल और पीजीआई के एलपीएस स्कूल. पुलिस फिहला इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि स्कूलों को यह धमकी भरा मेल भेजने से एक दिन पहले ही देश के कई एयरपोर्ट्स को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. लखनऊ में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता इन स्कूलों में जांच के लिए पहुंच गया है. फिलहाल इन तमाम स्कूलों को खाली करा लिया गया है. पुलिस की अभी तक की जांच में इन स्कूलों से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में भी बम होने की सूचना भी ऐसे ही ईमेल के माध्यम से दी गई थी. उस दौरान दिल्ली पुलिस और तमाम अन्य जगहों की पुलिस ने उन स्कूलों को खाली करवाकर जांच की थी, लेकिन स्कूलों की जांच के दौरान पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला है. बाद में दिल्ली पुलिस समेत नोएडा पुलिस ने उस ईमेल को फर्जी ईमेल बताया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कई स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने कहा था कि सोमवार को ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इस बीच डीसीपी कंट्रोल अहमदाबाद सिटी (DCP Control Ahmedabad City) ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, बढ़ा-चढ़ाकर कहने की जरूरत नहीं है…5 से 6 स्कूलों को मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई है. हम जांच कर रहे हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button