सभी विभागों में खाली पदों पर करें भर्ती, प्राथमिकता में रखें सुशासन, CM मोहन यादव के निर्देश

भोपाल । सुशासन सरकार की प्राथमिकता है। विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो, हर स्तर पर त्वरित निर्णय लेकर समय सीमा में कामों को पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए। योजनाओं को सही स्वरूप में धरातल पर उतारना ही विभागों का लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी अधिक से अधिक मैदानी दौरे करें। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में दिए।
सीएम मोहन यादव बोले, 6 माह उपलब्धियों से भरे हुए
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के छह माह उपलब्धियों भरे रहे हैं। हमारे पास जो संसाधन हैं, उनका उपयोग जनता के लिए अधिक से अधिक और प्रभावी तरीके से हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में 5 ट्रिलियन डालर इकोनामी के लक्ष्य को प्राप्त करने में मध्य प्रदेश सर्वोत्कृष्ट योगदान दें। प्रदेश की पहचान बनाने वाली औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करें। इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट करने का निर्णय लिया है। इससे क्षेत्र आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी।
प्रदेश की कृषि विकास दर में सुधार हुआ है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के साथ-साथ कुटीर उद्योग तथा प्रदेश की पहचान स्थापित करने वाली हस्तशिल्प और अन्य औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके अंतर्गत विक्रमादित्य शोधपीठ उज्जैन को पत्थर की प्रतिमाओं के निर्माण के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। विभागों में रिक्त पदों को भरा जाए। दरअसल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग में मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्रियों के पद रिक्त होने की बात उठाई थी, इस पर मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। वहीं, योग दिवस पर जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने पर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सुझाव दिया कि सांची में राज्य स्तरीय आयोजन किया जाए, इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कवरेज मिलेगा।