खबरमध्य प्रदेश
23 जुलाई को निगम मंडलों के 70 वर्ष से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा

भोपाल 10 जुलाई.सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि दिनांक 23-7- 2024 को महान क्रांति कारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं बोर्ड परिषदों प्राधिकरणों के 70 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों का दिनांक 23-7-2024 को 12.30 बजे से 9 मशाला रेस्टोरेंट शौर्य स्मारक पार्क के सामने भोपाल मे सम्मान किया जायेगा । अत: निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के 70 वर्ष से अधिक उम्र के सेवानिवृत साथियों से विनम्र अनुरोध है कि अपना आधार कार्ड एवं संस्था का नाम वाट्सप या व्यक्तिगत रूप से दिनांक 14-7-2024 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें. साथ ही समस्त सेवानिवृत साथियों से अनुरोध है की कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाये.