दिगंबर मुनियों के सन्निध्य में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया

श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शाहपुरा भोपाल में चातुर्मास में विराजमान वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्यों पूज्य मुनि श्री सुदत्त सागर जी, मुनि श्री भूदत्त सागर जी, क्षु.श्री चंद्र दत्त सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पाठशाला के बच्चों, शिक्षिकाओं, महिला मंडल, अनुशानोदय के छात्र और छात्राओं और सभी समाजजन के द्वारा मंदिर जी भगवान ऋषभदेव उद्यान शाहपुरा तक एक प्रकृति संरक्षण जागरूकता के लिए पदयात्रा रैली निकाली गई। ऋषभदेव उद्यान में मुनि संघ के सानिध्य में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। मंदिर जी में पाठशाला के बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और इस अवसर पुरुस्कार भी वितरित किए गए। मंदिर जी के सभागार में आयोजित धर्मसभा को मुनि संघ एवं समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन श्री सुधीर जैन जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में दि जैन मंदिर 1100 क्वार्टर, दि जैन मंदिर मंदाकिनी कोलार के पाठशाला के बच्चों, शिक्षिकाओं, शाहपुरा महिला मंडल, सृजन ग्रुप, अनुशासनोदय समिति, शाहपुरा मंदिर समिति और सभी समाजजन ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।