शंकराचार्य नगर जैन मंदिर मे मंत्रोचार के साथ वर्षा योग कलश स्थापित

अनुष्ठान हो रहे है संतो के चातुर्मास में भक्ति रस बरस रहा है। आज रविवार को विनम्रकीर्ति वर्षायोग 2024*मगंल स्वर्णिम वर्ष वर्धन वर्षायोग मंगल कलश स्थापना महोत्सव का आयोजन शंकराचार्य नगर जैन मंदिर में हुआ.१०८ विनम्र सागर जी महाराज की परम प्रभावक सुयोग्य शिष्या प. पू. जिनधर्म प्रभाविका श्रमणी आर्यिका 105 श्री विमल श्री माताजी आर्यिका 105 विनेहश्री माता जी*,आर्यिका 105 वितपश्री माता जी,क्षुल्लिका 105 प्रमाश्री माता जी*,की मंगल कलश की स्थापना मंत्र कर के साथ हुई जनली के मूल्य एक भगवान पारसनाथ का अभिषेक विशेष पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान प्रारंभ हुआ.
*संघस्थ बा. ब्र.प्राची दीदी, शुभी दीदी द्वारा मंगल कलश टीवीकी स्थापन क्रियाएं की गई प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया प्रथम कलश
संजय जैन नीलम जैन,संयम जैन,शशांक जैन,विशुद्ध छाया परिवार दूसरा कलश,महेश चन्द्र श्री मति सरोज जैन,रत्नेश जैन,तीसरा कलश
श्री सुरेश कुमार जैननगर को स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ विमल श्री माताजी ने कहा वर्षा योग पुण्य कमाने का अवसर हे जीवन की जटिलता को सुलझने और धर्म के मर्म को समझने का मार्ग हे वर्षा योग इस अवसर पर 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी ट्रस्ट शंकराचार्य नगर चातुर्मास समिति, मुनिसंघ सेवा समिति, महिला मंडल, बालक मंडल, बालिका मंडल आदिश्वर भक्तामर मंडल ग्रुप के सदस्य द्वारा अर्घ अर्पित किए गए .इस मौके पर शंकराचार्य नगर जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुनील जैन अरिहंत , महा मंत्री सुरेश जैन समरदा,चतुर्थ सेवा समिति अध्यक्ष, रितेश के नवकार ,कार्यअध्यक्ष सुभाष जैन रेलवे चातुर्मास सेवा समिति संयोजक दीपक जैन ट्रांसपोर्ट , मुनि संघ सेवा समिति अध्यक्ष सुमित जैन, अगवानी संयोजक आशुतोष जैन, वामा देवी महिला मंडल से मीता जैन, रजनी जैन आराधना जैन, स्वाति महिला मंडल, सुबल संस्कृति महीला मण्डल, रत्नात्रय महिला मंडल, सन्मति सुबल बालक मण्डल, बालिका मण्डल,जैन नगर मंदिर कमेटी से पंकज इंजीनियर,अजय जैन ज्योतिषी,संजय जैन भगत जी, जैन नगर महिला मंडल, ऋषभ जैन, विपीन जैन ,सूर्यप्रकाश, आकाश जैन, भविष्य जैन नेमी नगर जैन मंदिर कमेटी से कोमल चन्द जैन राकेश जैन तेजकुमार जैन आदि मौजूद थे.