शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट के चलते निवेशकों को 22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट के चलते निवेशकों को 22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इन तीन सत्रों में सेंसेक्स 3,274.48 अंक यानी 3.99 फीसदी नीचे आया है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) तीन कारोबारी सत्रों में 22,02,996.27 करोड़ रुपये लुढ़ककर 4,39,59,953.56 करोड़ रुपये पर आ गया है। सेंसेक्स के 1 अगस्त को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 82,129.49 अंक पर पहुंचने के बाद बाजार में गिरावट आई है।सेंसेक्स सोमवार को 2,222.55 अंक टूटकर 78,759.40 अंक पर आ गया था। जबकि मंगलवार को यह 166.33 अंक की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिका के हाल से दुनिया दुखी
अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़े से वहां मंदी की आशंका बढ़ी है। इससे दुनियाभर के बाजारों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘एशिया के अन्य बाजारों की तरह घरेलू बाजार ने भी तेजी की कोशिश की। हालांकि, इसका लाभ कायम नहीं रह सका। निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। निवेशकों की नजर येन की विनिमय दर में तेजी पर है। इसके अलावा अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े और वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने का भी असर है।’