खटलापुरा घाट पर हुई छठ पूजा
भोपाल:भोजपुरी उत्सव समिति खटलापुरा द्वारा शहर के सबसे पुराने छठ घाट खटलापुरा पर छठ पूजा का आयोजन कराया गया ।इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया इस तरह से छठ पर्व संपन्न हुआ ।समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया जिसमें भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक सोनू पांडेय व गायिका उजाला विश्वकर्मा ने शुक्रवार को भी छठ मैया के भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । समिति द्वारा कलाकारों का एवं समाज के प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया ।छठ व्रतियों के लिए पारण हेतु चाय की भी व्यवस्था कराई गई ।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राहुल दुबे,सचिव पंकज ठाकुर सहित रामप्रताप सिंह,रजत सिंह ,सुरेंद्र त्यागी,हिमांशु पांडेय,शत्रुघ्न यादव,संतोष सिंह,चंद्रशेखर पांडेय,अरुण राव,केशव राजपूत,मनोज मेहरा,नीलू सिह,अन्नपूर्णा राय आदि लोग उपस्थित रहे ।