खबरमध्य प्रदेश
एन एम ओ पी एस ने किया यूनीफाइड पेंशन स्कीम का विरोध

भोपाल, केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल से यूपीएस यानी यूनीफाइड पेंशन स्कीम शुरू करने जा रही है। इस योजना में शासकीय कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस को चुनने का विकल्प दिया है लेकिन सरकारी कर्मचारियों का संगठन एन एम ओ पी एस इस स्कीम का विरोध कर रहा है। संगठन द्वारा लगातार पुरानी पेंशन स्कीम यानी ओपीएस की मांग की जा रही है। संगठन द्वारा यूपीएस का विरोध किया गया और दहन किया गया। NMOPS के आह्वान पर आज भोपाल सहित पूरे प्रदेश मे यूनि फाईड पेंशन (यूपीएस) का विरोध किया गया। इस UPS रूपी काले कानून का कर्तव्य स्थल पर दहन किया गया।