खबरमध्य प्रदेश
मेर समाज का वार्षिक होली मिलन समारोह सम्पन्न

भोपाल। मेर समाज सामाजिक उत्थान समिति मप्र के तत्वाधान में आज श्री शिव हनुमान मंदिर मेर समाज नारियल खेड़ा, भोपाल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज बंधुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ एक दूसरे हो गुलाल लगाकर, पुष्प वर्षा कर होली एवं रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मेर सामज प्रदेश अध्यक्ष हेमराज सिंह मेर, प्रदेश सचिव मुकेश मेर, वरिष्ठ समाज सेवी खेमचंद्र पटेल, भैरोसिंह जी, जिला सचिव दिनेश मेर, जिला मंत्री योगेंद्र भदौरिया, राकेश मेर, मनीष मेर, जगदीश मेर, विक्की मेर आदि मेर समाज बंधु उपस्थित रहे।