चंद्र ग्रहण भारतवर्ष में दृश्य होने से मान्य,7 सितंबर रविवार को सूतक दोपहर 12:57 से प्रारंभ मोक्ष पर्यंत रहेगा
श्री गणेशाय नमः
ज्योतिष परामर्श केंद्र ईदगाह हिल्स नानक टेकरी ज्योतिषाचार्य पंडित गंगा प्रसाद आचार्य
भोपाल, रविवार दिनांक 7 सितंबर 2025
चंद्र ग्रहण। यह चंद्र ग्रहण भारतवर्ष में दृश्य होने से मान्य है। पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र कुंभ राशि, पर पड़ रहा है।
दिनांक 7 सितंबर रविवार को सूतक दोपहर 12:57 से प्रारंभ मोक्ष पर्यंत रहेगी।
ग्रहण स्पर्श समय रात्रि 9:57।
मध्य रात्रि 11:40
मोक्ष रात्रि 1:27
बालक वृद्ध रोगी को छोड़कर भोजन ,शयन, मूर्ति स्पर्श निषेध रहता है। गर्भवती माता को ग्रहण का दर्शन करना निषेध होता। राशिफल मेष राशि को लाभ वृषभ को सुख मिथुन मानभंग ,कर्क राशि कष्ट, सिंह स्त्रीचिंता, कन्या सौख्य, तुला चिंता वृश्चिक व्यथा, धनु श्री मकर हानि, कुंभ घात, मीन राशि क्षति। ग्रहण काल में भगवान,का, भजन पूजन हवन, करना चाहिए।
ग्रहण काल में भोजन एवं शयन करना निषेध होता है।
ग्रहण के दिन रात्रि में स्नान दानादि, का निषेध नहीं है।
चंद्र ग्रहण तथा रात्रौ,
स्नानँ दानँ, प्रशस्यते,।
ग्रहण सूतक से पूर्व कुशा तुलसी पत्र, डाल देने से अन्न जल आदि पवित्र, रहता है। दूध दही एवं पक्के भोजन, आदि मे तुलसी दल, एवं कुशा डाल देने से, ग्रहण के बाद प्रयोग में लेना वर्जित नहीं है।
शुभकामनाओं सहित,
पंडित गंगा प्रसाद आचार्य
ज्योतिषाचार्य,