सकल जैन समाज का स्नेह मिलन रविवार सात सितंबर को जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर में

भोपाल आत्म शुद्धि के पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर राजधानी की सकल जैन समाज का स्नेह सम्मेलन रविवार 7 सितंबर को जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर में होने जा रहा है आयोजक प्रमोद हिमांशु पंकज जैन सुपारी मित्र मंडल के तत्वाधान में इसमें भोपाल के सभी मंदिर समितियां के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं भोपाल जैन समाज के विभिन्न संगठनों पदाधिकारी के साथ सकल जैन समाज के धर्मलंबी शामिल होंगे,, रविवार को सुबह 9:00 सामूहिक पाड़ना 10:00 बजे से सामूहिक स्नेह सम्मेलन के साथ सामूहिक क्षमा वाणी भी होगी,, आयोजक प्रमोद हिमांशु पंकज जैन सुपारी ने बताया इसने सम्मेलन में समाज के सभी वरिष्ठ न्यायाधीश आईएएस आईपीएस शिक्षाविद डॉक्टर इंजीनियर एडवोकेट सहित समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं भोपाल की सकल समाज को जैन समाज को आमंत्रित किया गया है इसने सम्मेलन की तैयारी के लिए एक सामूहिक बैठक जवाहर चौक जैन मंदिर परिसर में संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ट समाज सेवी मनोज प्रधान नरेंद्र वंदना रविंद्र पत्रकार अखिलेंद्र जैन देवेंद्र जैन रुचि वीरेंद्र अजमेरा कैलाश सिंघई ऋषभ जैन प्रगति महेंद्र अजमेरा हरीश जैन चंद्र राजकुमार जैन गुड मनोज जैन एडवोकेट संजय मुंगावली सतीश शीतल सुनील पटेल दीपक दीपराज शैलेंद्र माया चंद्र कांत जैन पंकज चाय राजेश जैन मुस्कान संजय खली चुनी पंकज टेलर्स संजय जैन राजकुमार कौशल अभिलाष सराफ सहित अनेक लोग मौजूद थे।