एस्ट्रो दुनिया मेला भोपाल में 15 और 16 नवंबर को
देश विदेश के ज्योतिषी वास्तु, हस्तरेखा, शादी- विवाह और जीवन की अन्य समस्याओं के निदान के बताएंगे उपाय


भोपाल। राजधानी भोपाल में पहली बार एस्ट्रो दुनिया मेला आयोजित किया जा रहा हैं। इस महा मेले में  ज्योतिष विद्या के ज्ञाता , हस्त रेखा विद्वान्, टेरो कार्ड रीडर्स और तांत्रिक साधक एवं अन्य विद्याओं के विशेषज्ञ एक ही जगह सम्मिलित होंगे। डिवाइन सोशल सोसाइटी एवं निखिल परा विज्ञान संस्थान भोपाल द्वारा दुनिया एस्ट्रो मेला का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय एस्ट्रोलॉजी मेले का आयोजन आगामी 15 नवंबर शनिवार एवं 16 नवंबर रविवार 2025 को रॉयल ट्रीट गार्डन, जोन 1, एम पी नगर, भोपाल में आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें ज्योतिष,वास्तु, टेरो कार्ड्स, रत्न, क्रिस्टल, यन्त्र आदि के स्टाल भी लगाए जाएंगे।साथ ही मेले में 108 ज्योतिष विद्वानों का और जो मेले में भाग लेंगे उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन आचार्य रजनी नंदा निखिल और कहकशा सक्सेना द्वारा किया जा रहा है ।आचार्य रजनी नंदा निखिल ने बताया कि दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में भारत के कई राज्यों और नेपाल से भी ज्योतिषी शामिल होंगे।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर 55 स्टाल लगाए जाएंगे, जिसमें राशि रत्न ,वास्तु, यंत्र  मालाओं, ज्योतिष और पूजा पाठ की सामग्रियों के साथ फूड के स्टॉल भी होंगे। रजनी नंदा निखिल ने बताया कि देश-विदेश से आए ज्योतिषी वास्तु, हस्तरेखा, विवाह ,रोजगार ,भूत प्रेत की बाधा पर अपने परामर्श देंगे । प्रमुख ज्योतिषियों में अजय भांबी और सुनील वत्स शामिल हैं।
				


