खबर

मगरमच्छ होगा तू पानी का… टाइगर ने मिनटों में निकाल दी हेकड़ी,

Viral Video

जंगल की दुनिया में हर पल मौत का खेल चलता रहता है. यहां ताकतवर विजेता बनता है और कमजोर को मिलती है मौत, और जब दो खूंखार शिकारियों का आमना-सामना होता है तो पूरा जंगल रोमांचित हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में मगरमच्छ और बाघ की जोरदार लड़ाई का दृश्य है. एक तरफ पानी का राजा मगरमच्छ है, जिसके जबड़े में जाने के बाद शिकार की मौत निश्चित होती है, तो दूसरी तरफ जंगल का बादशाह बाघ है, जिसकी फुर्ती और ताकत के आगे बड़े-बड़े दुश्मन घुटने टेक देते हैं. दोनों की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जंगल का अजेय शिकारी कहलाता है बाघ

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बाघ ने मगरमच्छ की सारी हेकड़ी निकाल दी है. जंगल के एक तालाब के किनारे दोनों बलशाली जानवरों की भिड़ंत हो जाती है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाघ मगरमच्छ पर पूरी तरह हावी है. वो उसे कई बार उठा लेता है और उसकी गर्दन को पकड़ा हुआ है. पानी में होने के बाद भी मगरमच्छ बाघ पर घातक हमला नहीं कर पा रहा है. वायरल हो रहा वीडियो हैरान कर देने वाला है. बाघ और मगरमच्छ की लड़ाई कम ही देखने को मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button