ज्योतिष ज्ञान गोष्ठी में विद्वानों ने व्यक्त किए अपने विचार


ज्योतिष संगोष्ठी में वेदांग नयन ज्योतिष शास्त्र के विभिन्न विधाओं के विद्वानों ने ज्ञान का आदान-प्रदान एवं विचार मंथन किया इसमें प्रमुख रूप से वास्तु,तथा,केमद्रुम, योग,रत्न, आदि पर चर्चा की गई टैरो कार्ड अंकगणित आदि विभिन्न विषयों पर, विद्वानों ने अपने विचार प्रगट किये विशेष रूप से वास्तु एवं रत्नो,पर, वास्तु उत्पत्ति एवं रत्नो का, निर्माण एवं उपयोगिता पर वैदिक, ज्योतिष, पौराणिक एवं वैज्ञानिक महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया। ज्योतिष ज्ञान गोष्टी ग्रुप,के, समस्त ज्योतिषाचार्यो,ने, वैदिक मँत्रों की,ध्वनी, तथा मंगलाचरण, कर,दीपप्रज्वलित, सरस्वती पूजन वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया,गया,तत्पश्चात विद्वानों ने ज्योतिष के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम ,का,मुख्य, उद्देश्य ज्योतिष विद्या को बढ़ावा देना एवं ज्योतिष का प्रचार प्रसार के साथ अंधविश्वास को समाप्त,करना, जनमानस को आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर करना है।

