छत्तीसगढ़ में क्रांति सेवा के नेता अमित बघेल द्वारा भगवान अग्रसेन के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
अग्रवाल महिला महासभा ने की कार्रवाई की मांग


आज राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल एवं विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अधिवक्ता धीरज अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ में क्रांति सेवा के नेता अमित बघेल द्वारा हमारे अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के लिए अमित बघेल पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु आज कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल महासभा की ओर से ज्ञापन सौंपा गया । समस्त अग्रवाल समाज अभद्र टिप्पणी से आहत है गहरी पीड़ा एवं आक्रोश के साथ यह ज्ञापन भोपाल कलेक्टर साहब के समक्ष प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राम अग्रवाल , जिला अध्यक्ष आशा गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष गीता गर्ग, रचना अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल ,जागृति अग्रवाल ,मोहित अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल, पलाश गोयल, यशस्वी अग्रवाल आदि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा हमारे आराध्य भगवान श्री अग्रसेन महाराज जी के संबंध में अभद्र, अपमानजनक एवं असंवेदनशील टिप्पणी की गई है। यह वक्तव्य न केवल अग्रवाल समाज की भावनाओं को गहराई से आहत करने वाला है, बल्कि समाज की एकता, मर्यादा एवं सौहार्द पर सीधा आघात है। सभी ने कलेक्टर से निवेदन है किया इस प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अमित बघेल के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाज के आराध्य देवताओं एवं महान विभूतियों के प्रति इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी करने का साहस न कर सके।


